User:Starskill

From Wikipedia, the free encyclopedia

Manish K. Prahlad About Manish K. Prahlad अक्सर आपने किताबों और भाषणों में सुना होगा, कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारे देश की 68% यानी आधे से ज्यादा आबादी आज भी गांवों में ही रहती है. ग्रामीण भारत की ये आबादी हमारे देश को आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. राजस्थान के Manish k. Prahlad ने अपने स्टार्टअप Verdant Impact की शुरुआत साल 2020 में की. वरडेंट इंपैक्ट के माध्यम से co-Founder मनीष ने (मवेशियों) पशुओं के स्वास्थ्य को ठीक करने के साथ-साथ किसानों और पशुपालकों की आमदनी को भी दोगुना करने का काम किया है, जो देश की एक खास आबादी को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है. लेकिन यहां तक पहुंचना मनीष के लिए आसान नहीं था. कई सारी परेशानियों, चुनौतियों और संघर्षों का सामना करते हुए मनीष ने Verdant Impact की नींव रखी और इसे इस काबिल बनाया कि आज राजस्थान का ऐसा कोई किसान नहीं जो मनीष कुमार प्रह्लाद के नाम और काम से वाकिफ न हो. साथ ही मनीष ने महिलाओं को भी सशक्त बनाने का काम काम किया. मनीष के संघर्षों और उनकी कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता की कहानी जानते हैं, कि कैसे एक किसान करोड़पति बन गया और अब बाकि के किसानों को करोड़पति बनाने का काम कर रहा है.

गौरतलब है, कि भारत की लगभग 70 प्रतिशत आबादी एग्रीकल्चर पर निर्भर करती है और साथ ही लगभग 60% आबादी को यह सेक्टर रोजगार भी मुहैया करा रहा है. भारत की कुल GDP का 17% गांव और किसानों की देन है, लेकिन जो गांव, गरीब और किसान देश को इतना कुछ देते हैं उनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं होती है. एग्रीकल्चर का ही एक बड़ा हिस्सा है पशुपालन. पशुपालक किसानों की अपने आप में कई सारी चुनौतियां हैं, जिनमें पशु खरीद, पशु हानि, उत्पाद बिक्री, मेहनत की तुलना में आय कम होना, जैसी अनेक समस्याएं... डेयरी प्रोडक्ट की उपलब्धता कराने में इस सेक्टर की जितनी बड़ी भूमिका है, उतनी ही बड़ी चुनौतियां भी.